SEO - Search Engine Optimization

  • SEARCH ENGINE OPTIMIZATION (SEO) :- SEO डिजिटल मार्केटिंग का अभिन्न अंग है, जो डिजिटल मार्केटिंग में काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को सीखना अत्यंत आवश्यक है। और उनको यह कला अवश्य ही सीखना चाहिए। क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग में विभिन्न प्रकार की भूमिका का योगदान देता है। एक SEO एक्सपर्ट बनने के बाद आप अपनी सेवाएं ऐसे लोगों को प्रदान कर सकते हैं जिनको SEO के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है। 

        इनमें छोटे मोटे व्यवसाय करने वाले लोग के साथ बड़े व्यवसाई भी आ सकते हैं, इनका वृहद बाजार है और कई तरह के व्यवसाई जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील CA इत्यादी सभी वर्ग शामिल हैं। 

          जैसे जैसे आप SEO में कुशलता हासिल करते जायेंगे, और अच्छा ज्ञान हासिल होता जाता है वैसे वैसे आपके customers बढ़ते जायेंगे और आपकी कमाई बढ़ती जायेगी। हालाँकि इसमें समय समय पर नये नये updates आते रहते हैं आपको उनके बारे में परिचित होते रहना पड़ेगा। 

SEM - Search Engine Marketing

मार्केटिंग का अर्थ- वस्तु, सेवा आदि की सूचना, जानकारी उपभोक्ता तक पहुँचाने तथा बिक्री करने के तरीकों को मार्केटिंग कहते हैं। यह परंपरागत व्यवसाय से धीरे- धीरे डिजिटल व्यवसाय में बदलता चला गया। जिसमें मुख्य भूमिका कैलकुलेटर, मोबाइल, लैपटॉप, टेलीविजन आदि का रहा है। जिसमें इंटरनेट की मुख्य भूमिका रही है। अतः किसी वस्तु, उत्पाद, सेवा की सूचना इन gadgets (मोबाइल, लैपटॉप, कैलकुलेटर आदि) के सहारे इंटरनेट की मदद से उपभोक्ता तक पहुँचाया जाता है, और वह उपभोक्ता उस वस्तु को खरीदता है या सेवा का लाभ उठाता है तो इसी प्रकार के व्यवसाय को डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं। 

              कुल मिलाकर यदि किसी मार्केटिंग अभियान में डिजिटल संचार का उपयोग हो रहा है तो वह डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है। 

Interested to know more about Digital Marketing?Connect with us